सागर के पूर्व सांसद का निधन, भोपाल के अस्पताल में चल रहा था इलाज |SAGAR TV NEWS|
सागर लोकसभा सीट के पूर्व कांग्रेस सांसद और पूर्व विधायक नंदलाल चौधरी नहीं रहे. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम साँस ली, भोपाल के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर पक्ष विपक्ष के नेताओ ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि दी, विधायक प्रदीप लारिया ने भी दुःख व्यक्त किया, सुरेंद्र चौधरी सहित कांग्रेस के अन्य नेताओ ने भी श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस के बरिष्ठ नेता नंदलाल चौधरी हमेशा अपनी ईमानदार, सरल, सहज छवि के लिए जाने जाते रहे, नगर पालिक के पार्षद से राजनैतिक करियर शुरू हुआ था, नंदलाल चौधरी सागर सीट से 1984 में सांसद बने थे. इसके पहले वे 1962 से 1967 तक खुरई सीट से विधायक भी रहे. इनके सांसद वाले कार्यकाल में ही नरयावली में ऑयल डिपो आई थी,
नंदलाल चौधरी का रविवार (21 सितंबर) को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा रविवार को सुबह 11 बजे भैंसा स्थित निवास से भगवानगंज होती हुई नरयावली नाका मुक्तिधाम जाएगी
इनकी बहु माधवी चौधरी और नाती कांग्रेस में सक्रिय है