Sagar- हेलीकॉप्टर से आ रहे इस तारीख को सीएम मोहन यादव, देंगे बड़ी सौगात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 25 सितंबर को सुरखी विधानसभा के जैसीनगर आ रहे है, मंत्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर आगमन के दौरान बरौदा सागर में नमो फल उद्यान का लोकार्पण होगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित इस उद्यान में अब तक 21 हजार फलदार पौधे रोपे जा चुके हैं, और भविष्य में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। यह उद्यान प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास है,
जो पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें क्षेत्रवासी पं. दीनदयाल की जन्म जयंती के अवसर पर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे। सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।
मंत्री राजपूत ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देकर हम देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निज निवास मातेश्वरी पर आयोजित हुई थी