Sagar - पुलिस में नौकरी लगते ही बेवफा पत्नी ने पति को छोड़ा, प्रेमी से फोन लगवा कर दे रही...
सागर जिले में एक बेवफा पत्नी का मामला सामने आया है जिसने पुलिस में नौकरी लगते ही अपना रंग बदल लिया, और पति को छोड़ने का फैसला किया है अब वह दूसरे अमीर युवक के साथ अफेयर में हैं. और उसका नया प्रेमी पति पर तलाक लेने और जान से मारने की धमकी दे रहा है.
दरअसल कटनी जिले के जयलाल काछी की पत्नी सागर के गोपालगंज थाना में पदस्थ है यह दोनों 9 साल लिव इन में रहे और फिर 2 साल पहले शादी कर ली थी शादी के बाद प्रेमिका की नौकरी लग गई और दोनों सागर आ गए लेकिन 1 साल बाद ही वह लड़ाई झगड़ा करने लगी इसलिए वह काम करने जबलपुर चला गया लेकिन बाद में पता चला कि सागर के ही एक लकी नाम के युवक से बातचीत होने लगी, उसका रेस्टोरेंट है आरोप है कि उनके बीच अफेयर चल रहा है उनकी चैटिंग और साथ में कुछ फोटो वीडियो पत्नी के मोबाइल से मिले हैं पत्नी को समझाया लेकिन वह लड़ाई झगड़ा कर रही है
युवक ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है 11 साल पहले मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया था तब से लेकर नौकरी लगने तक मैंने पूरा खर्च उठाया पढ़ाया लिखाया लेकिन अब बेवफाई पर उतर आई है इसलिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि वह इसमें इंसाफ करें अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है मैं साथ रहने को तैयार हूं