दुर्गा पंडाल के बाहर दो मासूमों को लगा करंट हुई मौत, कलेक्टर ने बनाई जांच टीम, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
एमपी के जबलपुर में दुर्गा उत्सव के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। बरगी हिल्स इलाके में करंट की चपेट में आकर दो मासूम बच्चों की जान चली गई। घटना ने पूरे शहर को गमगीन कर दिया है। कलेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। यह दर्दनाक घटना बुधवार रात करीब 9 बजे बरगी हिल्स में चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने स्थित दुर्गा पंडाल के बाहर हुई।
पंडाल की विद्युत सजावट के तार सड़क पर फैले हुए थे। इसी दौरान 6 वर्षीय आयुष झारिया और 10 वर्षीय वेद सेन उन तारों के संपर्क में आ गए। करंट लगते ही दोनों बच्चे मौके पर ही बेहोश हो गए। परिजन और स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दो मासूमों की जान जाने से पूरे इलाके में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस हादसे ने दुर्गा पंडालों में बिजली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम अनुराग सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जिसमें लोक निर्माण विभाग के एसडीओ (ई एंड एम) एस.के. शर्मा और पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री दिनेश पाल शामिल हैं। जांच दल को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएसपी ने बताया कि घटना बेहद दुखद है। बिजली के तारों के कारण हादसा हुआ है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मंत्री राकेश सिंह बोले यह बहुत ही हृदयविदारक घटना है। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दो मासूमों की इस दर्दनाक जान जाने से हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर हैं, ताकि दोषियों को सजा मिले और भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।