Sagar - महाअष्टमी पर हुई महाआरती में उमड़े श्रद्धालु, माता रानी को लगाए 56 भोग
सागर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है शहर की गलियों में माता की झांकियां सजी हुई है बड़े-बड़े पंडाल लगे हैं और माता रानी के जयकारा गूंज रहे हैं, पंचमी के बाद से ही हर जगह महा आरती और 56 भोग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मोहल्ले वाले कॉलोनी वाले बड़ी संख्या में शामिल होते हैं और माता रानी के प्रति उनकी अलग अनोखी अनोखी आस्था देखने को मिल रही है
सागर शहर के तिली वार्ड मंदिर परिसर में भी माता रानी विराजमान है और नवरात्रि में अलग ही उत्साह है श्रद्धालुओं में दिखाई दे रहा है सार्वजनिक दुर्गा समिति के द्वारा यहां पर मां दुर्गा को 56 भोग लगाए गए इसके पहले भक्ति में वातावरण में महा आरती का आयोजन हुआ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा समिति के अध्यक्ष अंकुश चौरसिया ने सभी लोगों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति से नहीं समिति के सभी सदस्यों के विशेष योगदान की वजह से कार्यक्रम सफल हो सका है उन्होंने यहां पहुंचे श्रद्धालुओं का भी आभार व्यक्त किया