Sagar- ये है गाँधी जी का अनोखा मंदिर, गाँधी भक्त राजू करते है सुबह शाम पूजा अर्चना
सागर के देवरी में गाँधी जी का अनोखा मंदिर है जहां उनकी देवी देवताओं के जैसे पूजा अर्चना की जाती है यह मंदिर करीब 90 साल पुराना है, 2 अक्टूबर को आज सुबह से ही यहां पर कार्यक्रम किये जा रहे है, पिछले 13 सालो से गाँधी भक्त राजू दीक्षित यहां सेवा कर रहे है, उनके लिए यही सब कुछ है वह सुबह से अकेले ही रघुपति राघव राजा राम का कीर्तन करते हुए पूरे नगर में निकलते हैं. मंदिर में गांधी जी की प्रतिमा के साथ महापुरुषो और स्वत्नंत्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र लगे हुए है,
बता दें कि 1 दिसंबर 1933 को दो दिवसीय दौरे पर सागर पहुंचे थे. अपनी इस यात्रा के दौरान पहले दिन वह देवरी में करीब आधा घंटे तक रुके थे. उन्हें इसी इलाके के अनंतपुर गांव में बनी खादी निवास में बुनकरों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करना था. देवरी में मालगुजार के साथ दलितों से भी मुलाकात की थी. वही स्वतंत्रता के आंदोलन से जुड़े लोगों से भी एक खुले मैदान में बैठकर चर्चा की थी और इसके बाद आगे बढ़ गए थे.