नकली सोना बेचने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश,10 किलो गिन्नियां 7 किलो बिस्किट जप्त

 

 

तस्वीरों में दिख रही ये चमकती हुई गिन्नियां और बिस्किट देख कर कोई भी चकमा खा जाए और इन्हें असली सोना समझ ले,लेकिन पुलिस कंट्रोल रूम की टेबलों पर रखी ये गिन्नियां और बिस्किट नकली है। एमपी  के बैतूल में असली सोना दिखा कर नकली सोना बेच कर लोगो को ठगने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है । जिसमे  पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया  है । वहीं इस गिरोह का मुख्य सरगना फरार हो गया है । आरोपियों के पास से नकली सोने की दस किलो गिन्नियां और सात किलो बिस्किट और ये सामान बनाने के औजार जब्त किए है।
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि आरोपियों ने पुराने सोने की गिन्नियों के नाम पर छिन्दवाड़ा जिले के अविनाश करड़े नामक व्यक्ति से सौदा करते हुए उसे 5 लाख रूपए में एक किलो गिन्नियां बेची थी। अविनाश को जब लगा कि ये गिन्नियां नकली है, तो साईखेड़ा थाने में इस मामले की शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम बनाई गई और इस टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो  गिरोह का पर्दाफाश हो गया। बाईट
बताया जा रहा है कि आरोपी फिल्मी स्टाईल में ठगते थे । नकली सोने का कारोबार करने वाले शातिर पारधी भोलेभाले लोगों को ढ़ूंढते थे और उनसे बोलते थे कि उन्हें गढ़ा हुआ धन मिला है, जिसे वो बेचना चाहते है और नमूने के रूप में असली सोने की गिन्नियां दिखाते थे। फरियादी इन शातिर बदमाशों के झांसे में आ जाते थे और उनसे सौदा करने के बाद फरियादी को आरोपी अपने स्थान पर बुलाते थे और वहां नकली गिन्नियां पॉलीथिन में पैक करके दे देते थे और पैसे लेकर भाग जाते थे।


By - Mahesh Chandel (Betul MP)
06-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.