Sagar -कमिश्नर की अचानक कार्रवाई, कटरा बाजार में अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र, 8 एंगल और 2 चकरी जप्त
सागर नगर निगम कमिश्नर ने खुद मौके पर पहुंचकर कटरा बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मंगलवार 7 अक्टूबर की सुबह निगम की टीम ने अचानक क्षेत्र में पहुंचकर अवैध रूप से किए गए निर्माण और दुकानों के आगे फैलाए गए सामानों को हटवाया।
जानकारी के अनुसार, कमिश्नर के नेतृत्व में यह कार्रवाई कटरा बाजार क्षेत्र में की गई, जहां दुकानदारों द्वारा कपड़े टांगने और डिस्प्ले लगाने के लिए सड़क तक एंगल और चकरियाँ लगाई गई थीं। इससे आम राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी।
कमिश्नर ने मौके पर ही सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फुटपाथ और सड़कें जनता के लिए हैं, न कि दुकानदारों की निजी संपत्ति। इस दौरान निगम टीम ने कार्रवाई करते हुए कपड़े टांगने में उपयोग किए जा रहे आठ लोहे के एंगल और दो स्टील की चकरियाँ जप्त कीं।
कार्रवाई के दौरान डिप्टी कमिश्नर बघेल, अतिक्रमण प्रभारी राजू रैकवार, संजय सोनी और नगर निगम की पूरी अतिक्रमण टीम मौके पर मौजूद रही। निगम कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि शहर की सड़कों पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में ट्रैफिक और पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी। वहीं कुछ दुकानदारों में निगम की इस सख्ती को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली।
कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा निगम को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।