शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 32 लाख की ठगी, राज्य साइबर पुलिस ने नागपुर से पकड़ा बड़ा ठग ! |SAGAR TV NEWS
शेयर ट्रेडिंग में रातों-रात अमीर बनने का सपना देखने वाले सावधान हो जाएं! एमपी के जबलपुर की स्टेट साइबर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। आरोपी को नागपुर से दबोचा गया है। दरअसल, सतना निवासी अभिजीत जैन ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने उसे शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा दिया। ठग ने खुद को मार्केट का जानकार बताते हुए उसे लगातार बड़ी कमाई के सपने दिखाए — और इसी भरोसे में आकर अभिजीत ने आरोपी को करीब 32 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में ठग ने कुछ छोटे मुनाफे दिखाकर भरोसा जीत लिया, लेकिन बाद में संपर्क तोड़ दिया। ठगी का अहसास होने पर अभिजीत ने तुरंत स्टेट साइबर पुलिस से शिकायत की।
जांच में साइबर पुलिस ने तेजी दिखाई — बैंक खातों पर होल्ड लगवाया और पीड़ित के 17 लाख रुपए तुरंत रिफंड कराए। हालांकि बाकी रकम अब तक वापस नहीं मिल पाई थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह ठगी का मास्टरमाइंड महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है और वहीं से वह अपने पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करता था। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के अन्य राज्यों में भी ठगी के कई नेटवर्क फैले हैं। कई राज्यों की पुलिस ने भी उसके बैंक खातों पर होल्ड लगवाया है। फिलहाल राज्य साइबर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और किन लोगों को अपना शिकार बनाया है।