दीवाली से पहले धमाका! गल्ला मंडी में मिला अवैध पटाखों का भंडार, पुलिस ने किया जब्त |SAGAR TV NEWS|
दीपावली से पहले एमपी के सागर संभाग के दमोह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शहर के रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण पकड़ा गया है। अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मोरगंज गल्ला मंडी का है, जहां मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर 25 से 30 बड़े–छोटे कार्टन पटाखों के जब्त किए हैं। ये सभी पटाखे बिना वैध लाइसेंस के रखे गए थे। सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जिलेभर के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध पटाखा भंडारण की जांच के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में जहां-जहां संदिग्ध गतिविधियां मिल रही हैं, वहां सख्त कार्रवाई की जा रही है।
मोरगंज गल्ला मंडी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर पटाखों का अवैध भंडारण किया जाना लापरवाही और खतरे का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है। अगर थोड़ी सी भी चिंगारी लग जाती, तो आसपास के घरों और दुकानों में बड़ा विस्फोटक हादसा हो सकता था। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और भंडारण करने वाले दुकानदार की पहचान की जा रही है। जब्त किए गए सभी पटाखों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, वहीं विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के दौरान टीआई मनीष कुमार के साथ महेश पाठक, नरेंद्र पटैरिया सहित पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में पूरे शहर में निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोई भी दुकानदार बिना अनुमति पटाखों का कारोबार न कर सके।