Sagar-बेरिगेट्स तोड़ आपस में भिड़े किसान, पुलिस ने संभाली स्थिति |SAGAR TV NEWS|
सागर के देवरी कृषि उपज मंडी में डीएपी और यूरिया खाद के वितरण के दौरान भारी अफरातफरी का माहौल बन गया। सुबह से ही किसान बड़ी संख्या में खाद लेने के लिए मंडी पहुंचे थे, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने और वितरण की धीमी गति के कारण किसानों में नाराजगी फैल गई।
कई घंटे लाइन में खड़े रहने के बावजूद जब किसानों को खाद नहीं मिली, तो वे आक्रोशित हो गए। स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और लाइन से बाहर निकलकर आपस में धक्का-मुक्की करने लगे। देखते ही देखते झगड़े की नौबत आ गई जिसका वीडियो भी सामने आया है,मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए किसानों को समझाइश दी और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया। हंगामे के कारण कुछ समय तक वितरण कार्य बाधित रहा, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद पुनः व्यवस्था बहाल कर दी गई।
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय ब्रजपुरिया ने आरोप लगाया कि डीएपी और यूरिया की कालाबाजारी हो रही है तथा वितरण केंद्रों पर दलाली का खेल चल रहा है, जिससे किसान परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करे।इस संबंध में एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि डीएपी और यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। मंडी में टोकन प्रणाली के तहत लाइन लगाकर खाद का वितरण किया जा रहा है।