संदिग्ध हालत में पड़े मिले पांच कौवे जांच के लिए भेजे गए भोपाल || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

कोरोना महामारी के बाद अब नयी बीमारी वर्ड फ्लू की दहशत एमपी के अशोकनगर में भी फैल गयी है। जिला मुख्यालय पर भी इस बीमारी के पहुंचने का अंदेशा हुआ है। जहाँ वन रेंज के पास 5 कौवे मृत मिले है। जिन्हें एहतियात के तौर पर पशुपालन विभाग के पशु अस्पताल में लाया गया। यहाँ से उन्हें पैक कर भोपाल स्थित रोग अन्वेषण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जायेगा। सुरक्षा के लिहाज से मृत कौवों का पोस्टमार्टम जिला पशु अस्पताल में नही किया गया है। जिला मुख्यालय पर कौवों के मृत मिलने की सूचना पर वन विभाग का अमला पंहुचा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गौरतलब है कि इन दिनों अन्य जिलों से आ रही बर्ड फ्लू कि सूचनाओं के चलते जिले के भी इसको लेकर एहतियात रखी जा रही थी। इसके बाद अचानक ही एक साथ 5 कौवों के मृत अवस्था मे मिलने पर वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग सकते में आ गया। फिलहाल उन्हें भोपाल जाँच के लिए भेजा गया है। पशु पालन विभाग के अधिकारी डॉ. संजय कौरव ने ये बीमारी पक्षियों में मुर्गियों में होने की बात कही है।


By - Rahul Kumar Jain
07-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.