स्कॉर्पियो से आए चोर ने ट्रकों से उड़ाया 250 लीटर डीज़ल, CCTV में कैद पूरी वारदात ! |SAGAR TV NEWS|
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में डीज़ल चोरी का एक संगठित और सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरवाह स्थित पेट्रोल पंप पर रात के समय खड़े ट्रकों से बदमाशों ने करीब ढाई सौ लीटर डीज़ल पार कर दिया। वारदात को अंजाम देने आए आरोपी एक सफेद स्कॉर्पियो से पहुंचे थे और पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई।घटना रात करीब दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है।
उत्तरप्रदेश के बाँदा से आए दो ट्रक चालक अपने ट्रक पिपरवाह पंप पर खड़े करके सो गए थे। उन्हें यह स्थान सुरक्षित लगा, लेकिन शातिर चोरों ने इसी बीच योजना बनाकर डीज़ल चोरी कर लिया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो से कुछ लोग उतरते हैं, पाइप और कनस्तरों की मदद से ट्रकों के टैंक से डीज़ल निकालते हैं और फिर आराम से गाड़ी में बैठकर फरार हो जाते हैं।
सुबह जब ड्राइवरों ने अपने ट्रकों की जांच की, तो टैंक खाली मिले। ट्रक चालक राहुल यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप स्टाफ ने उन्हें कॉल कर जानकारी दी कि रात में चोरी हुई है। वहीं ओम प्रकाश, दूसरे चालक ने बताया कि घटना लगभग साढ़े दो से तीन बजे के बीच की है और स्कॉर्पियो सवार बदमाश बड़ी तेजी से आए और भाग निकले। चालकों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची। अमानगंज पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है और वाहन के नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह भी जांच की जा रही है कि इलाके में इस तरह की वारदातें पहले भी हुई हैं या नहीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे और पेट्रोल पंपों के आसपास रात में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते, जिसकी वजह से चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। अब सवाल यह है कि क्या पुलिस इन डीज़ल चोरों के गैंग तक पहुँच पाएगी या ये बदमाश आगे भी इसी तरह वारदातें दोहराते रहेंगे?