Sagar- डीएपी खाद की कमी पर हंगामा, बीना में गोदाम प्रभारी को पुलिस सुरक्षा में निकालना पड़ा बाहर
मध्यप्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत ने किसानों को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है। सागर जिले के बीना में मंगलवार को हालात इतने बिगड़ गए कि गोदाम प्रभारी को पुलिस की गाड़ी में बैठकर मौके से निकलना पड़ा। किसानों ने करीब तीन घंटे तक गोदाम के बाहर प्रदर्शन किया और खाद वितरण रोक दिया गया। यह मामला बीना के बिहरना गोदाम का है। सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुंचे थे,
लेकिन वितरण शुरू नहीं हुआ। इसी बीच किसानों ने आरोप लगाया कि गोदाम प्रभारी और स्टाफ डीएपी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों की मांग थी कि सिर्फ एक काउंटर नहीं, कम से कम पांच काउंटर लगाकर खाद बांटा जाए। जैसे-जैसे इंतजार बढ़ा, भीड़ आक्रोशित होती गई। मौके पर हंगामा शुरू हो गया और कई किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। महिला किसानों ने भी जमकर विरोध किया। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि गोदाम प्रभारी नीलम राय ने खाद वितरण बंद करा दिया।
स्थिति बिगड़ने पर भानगढ़ थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने गोदाम प्रभारी को सुरक्षा में पुलिस वाहन में बैठाकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन किसानों ने गाड़ी को रोक लिया। कुछ लोग कार के आगे बैठ गए, जबकि महिला किसानों ने गोदाम प्रभारी को वाहन में बैठने से भी रोका। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव भी किया। पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।
थाना प्रभारी जैसे ही समझाइश देने आगे बढ़े, तो भीड़ ने विरोध तेज कर दिया। तहसीलदार अंबर पंथी भी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस गोदाम प्रभारी को बाहर ले जा सकी। हालांकि, जब तक वितरण प्रक्रिया दोबारा शुरू नहीं होती, किसानों ने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। इस प्रदर्शन ने एक बार फिर खाद संकट और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।