सागर- कमिश्नर की मौजूदगी में कटरा बाजार में अतिक्रमण पर चला निगम का डंडा |SAGAR TV NEWS|
सागर शहर में सुबह एक बार फिर प्रशासन का एक्शन मोड देखने को मिला। सुबह ठीक 8 बजे कटरा बाजार से विजय टॉकीज रोड तक नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। खास बात यह रही कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान नगर निगम कमिश्नर खुद मौके पर मौजूद रहे और नेतृत्व संभाले रहे। मस्जिद के आसपास और मुख्य सड़क पर लंबे समय से कब्जा जमाए हुए ठेले वालों को हटाने के लिए जब टीम पहुंची तो कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सड़क और फुटपाथ पर खड़े 9 ठेलों को तुरंत हटाया गया।
साथ ही दुग्ध संघ द्वारा सड़क किनारे रखी गई 50 कैरेट और एक काउंटर को जब्त कर निगम की वाहन शाखा में जमा कराया गया। कार्यवाही के दौरान कमिश्नर ने किसी अधिकारी पर निर्भर रहने के बजाय खुद माइक संभालकर व्यापारियों और ठेला संचालकों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने अनाउंसमेंट के ज़रिए साफ कहा कि फुटपाथ और सड़क पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पटरी और फुटपाथ व्यापारी निर्धारित लाइन के अंदर ही अपना कारोबार करें, वरना आगे से सीधी जब्ती और चालानी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान टीम ने पैदल मार्ग और मुख्य मार्ग के अवैध उपयोग को पूरी तरह खाली कराया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि सड़क पर जमे ठेलों और कैरेट्स की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। कई दुकानदारों को मौके पर चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगली बार नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
नगर निगम की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अब निगम बिना नोटिस के सीधे मौके पर कार्रवाई करेगा और जिम्मेदार अधिकारी स्वयं निगरानी करेंगे। ऐहतियातन मौके पर निगम कर्मचारी और वाहन शाखा की टीम भी पूरी तैयारी के साथ मौजूद रही। यह अभियान फिलहाल एक चेतावनी माना जा रहा है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि शहर की सड़कों पर अवरोध समाप्त हो सके।