दिनदहाड़े डकैती, 5 नकाबपोश बदमाश 15 लाख का माल लूटकर फरार !
एमपी के मुरैना में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर को दहशत में डाल दिया। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, मुड़ियाखेड़ा में मावा व्यवसायी के घर पांच हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों में एक नकाबपोश भी शामिल था। घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। मावा व्यवसायी और विष्णु डेयरी के संचालक नवल किशोर गुप्ता और उनके पुत्र अर्पित गुप्ता दुकान पर थे।
घर में सिर्फ उनकी पत्नी सरोज गुप्ता और बेटी सिमरन गुप्ता मौजूद थीं। सूत्रों के मुताबिक, बदमाश एक लग्जरी वाहन से आए और महिलाओं को बहाना बनाकर गेट खुलवाया। गेट खुलते ही उन्होंने हथियार तान दिए और सरोज व सिमरन को रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने तिजोरी की चाबी मांगी और परिवार को डरा-धमकाकर पूरा घर खंगाल डाला।
बदमाश करीब 10 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बिना किसी हड़बड़ी के उसी वाहन में बैठकर निकल गए। घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 552, मुड़ियाखेड़ा-अंबाह रोड स्थित मकान में हुई। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक अपने अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है और पीड़ित महिला सरोज गुप्ता से पूरी डिटेल ली जा रही है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और बदमाशों की पहचान की जा सके। इलाके में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। वारदात के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और दहशत दोनों का माहौल है।