सागर का बदला चेहरा, शहर का कुख्यात ब्लैक स्पॉट बना अद्भुत सौंदर्य स्थल, निगम आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
सागर नगर निगम एक के बाद एक शहर की छवि बदलने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है। और अब शहर का एक ऐसा ब्लैक स्पॉट, जो वर्षों से गंदगी, अंधेरे और असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था, अपने अद्भुत कायाकल्प के बाद एक प्रेरणादायी स्थान के रूप में उभरने वाला है। निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सोमवार को धर्मश्री स्थित पुराने पुल पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि जब किसी स्थान की सुंदरता और स्वच्छता में प्राथमिकता, वास्तविकता, व्यवहारिकता और भावनात्मकता—इन चार आयामों को एक साथ जोड़ा जाता है, तब परिणाम सचमुच चकित कर देते हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह स्थल सिर्फ सफाई के लिए चिन्हित किया गया था, लेकिन लगातार निरीक्षण, सृजनात्मक सोच और नई अवधारणाओं ने इसे एक अद्भुत पर्यटन व प्रेरणास्थल में बदलने का मार्ग प्रशस्त किया। पुराने पुल पर बनने वाली बड़ी छतरियां, लाल पत्थर से तैयार राजस्थानी शैली की वास्तुकला, और बीच में स्थापित की जाने वाली भारत माता की भव्य प्रतिमा—यह सब मिलकर इस क्षेत्र को नई पहचान देने वाले हैं।
निगमायुक्त ने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी काम समय सीमा में पूरे हों। पुल के दोनों ओर सुंदर गेट, पुराने–नए पुल के बीच खाली जगह पर आकर्षक प्लेसमेकिंग, झाड़ियों की सफाई, और जलनिकासी स्थल पर रिटेनिंग दीवार—इन सभी कार्यों के बाद यह स्थान देखने योग्य बनेगा। मोतीनगर चौराहा से संविधान चौक तक सड़क चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग अब शहर में प्रवेश का प्रमुख रास्ता बनेगा। ऐसे में भारत माता की प्रतिमा वाला यह आकर्षक स्थल सागर की नई पहचान बनकर उभरेगा। निगमायुक्त ने कहा कि शहर के कई पुराने ब्लैक स्पॉट्स का कायाकल्प किया जा चुका है, और यह नया स्थल स्थानीय रहवासियों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा।