110 परिवारों ने किया जंगल मे कब्जा बोले नहीं छोड़ेगे किसी कीमत पर ज़मीन || SAGAR TV NEWS ||

 

बैतूल में वन विकास निगम के रामपुर भतोड़ि परियोजना और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बडे पैमाने पर अतिक्रमण कर झोपड़ियां बनाने और वहां बस्ती बसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाकी वर्दी में रहने वाले मांझी सरकार संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। कंगला आदिवासी मांझी सरकार संगठन ने यहां बड़े पैमाने पर जंगल साफ कर वन क्षेत्र में।कब्जा कर अपनी सल्तनत घोषित कर दी है। जिसके बाद वन,पुलिस और एसटीआर की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे को हटाने के लिए मांझी सरकार के अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर जल्द ही जंगल खाली करने के आदेश जारी किए हैं।


परियोजना की रामपुर रेंज ओर सतपुड़ा टाइगर के बफर ज़ोन में आने वाला यह जंगल बैतूल और होशंगाबाद की सीमा क्षेत्र में है।मांझी सरकार से जुड़े अतिक्रमणकारी मदन कायदा ओर झाड़ू बैठे के मुताबिक यह उनके पुरखो का जंगल है इसे एकनटोरिया के नाम से जाना जाता है ।
मांझी सरकार के अतिक्रमणकारियो ने जंगल को साफ करके यंहा बाकायदा एक झोंपड़े में मंदिर भी बनाया है। इसी के आसपास फिलहाल पच्चीस से तीस झोंपड़ों का निर्माण कर लिया गया है। अतिक्रमण कारियो का कहना है कि अब हम किसी कीमत पर यह जंगल नही छोड़ेंगे ओर ना ही कोई हमसे यह ज़मीन खाली करा सकता है । बाईट

अतिक्रमण की सूचना के बाद से वन महकमे में खलबली मच गई है बीते 3 दिनों से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन का अमला ओर रामपुर भतोड़ि परियोजना का वन अमला एसडीओ धीरेंद्र सिंह चौहान और एच एस डाबर के नेतृत्व में कब्जेधारियों को समझाने में लगा हुआ है

शनिवार को मौके पर पहुंची वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौका पंचनामा बना कर बेदखली का नोटिस कब्जाधारियों को दिया तो उन्होंने लेने से मना कर दिया । जिसके बाद नोटिस को एक झोंपड़े में चस्पा कर दिया गया है ।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ धीरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक बफर जोन के कक्ष क्रमांक 494 ओर रामपुर रेंज के कक्ष क्रमांक 474 में लगभग एक एकड़ में अतिक्रमण कर टप्पर बनाये गए है फिलहाल हमने उन्हें बेदखली का नोटिस जारी किया है । बाईट

रामपुर भतोड़ि परियोजना के एडीएम एच एस डाबर के मुताबिक अतिक्रमण बफर ज़ोन में हुआ है हमारी सीमा लगी हुई है इसलिए हम सहयोग कर रहे है ।


By - Mahesh Chandel
09-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.