तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने छी-नी तीन जिंदगियां! पेशी से लौट रहे पिता-पुत्र समेत 3 की मौके पर मौ-त
एमपी के सतना जिले में बुधवार की शाम ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को शोक और दहशत में डुबो दिया। सिंहपुर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पिता, पुत्र और एक रिश्तेदार की मौके पर ही जान चली गई। वहीं 10 साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और जान के बीच संघर्ष कर रही है। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर रौंढ सिंहपुर के रहने वाले मुकेश कोल बुधवार को अपने 8 वर्षीय बेटे आकाश, 10 वर्षीय बेटी दिव्या और रिश्तेदार शन्तु कोल के साथ बाइक से नागौद गए थे। वे अदालत में एक पेशी अटेंड करने के बाद शाम को वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सिंहपुर चौराहे के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें सीधी और भीषण टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों—मुकेश, आकाश और शन्तु—ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में दिव्या गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। एक ही परिवार के तीन लोगों की जान जाने की खबर जैसे ही गांव और आसपास के इलाकों में फैली, कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
सूचना मिलते ही सिंहपुर थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत और समझाइश के बाद भीड़ को शांत कराया गया और यातायात सामान्य किया गया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो को मौके से जब्त कर लिया है, जबकि हादसे के बाद फरार हुआ चालक अभी भी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। यह हृदयविदारक घटना फिर एक बार सवाल खड़ा करती है—क्या हमारी सड़कों पर रफ्तार मौत से भी तेज दौड़ रही है?