तेज रफ्तार बनी कहर ! जबलपुर–डिंडौरी बस खमरिया के पास पलटी, 15 से अधिक यात्री पहुंचे अस्पताल
एमपी के जबलपुर से डिंडौरी जा रही यात्रियों से भरी बस रविवार शाम खमरिया के पास ओएफके अस्पताल के नज़दीक अचानक पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रांझी और खमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
सीएसपी सतीश साहू के अनुसार, हादसे का शिकार हुई हरी रंग की प्राइवेट बस एमपी 20 पीए 0914 शाम करीब साढ़े तीन बजे जबलपुर से रवाना हुई थी। जैसे ही बस ओएफके अस्पताल के पास पहुंची, तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे जाकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे अपनी टीम के साथ कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए ओएफके अस्पताल भिजवाया। बाद में सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि घायल यात्री कुंडम, शहपुरा, डिंडौरी और बजाग क्षेत्र के रहने वाले हैं। कई यात्रियों को सिर, हाथ और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया। सीएसपी साहू ने बताया कि बस में करीब 20 यात्री सवार थे और सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।