एटीएम में मदद के बहाने उड़ा लिए 17 हजार रुपये, पथरिया में 77 वर्षीय वृद्ध के साथ साइबर ठगी!
साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 77 वर्षीय बालमुकुंद पटेल इलाज के लिए पैसे निकालने एटीएम पहुंचे थे, लेकिन मदद के बहाने एक ठग उनके 17 हजार रुपये उड़ा ले गया। पूरी वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। दरअसल एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले के पथरिया में ग्राम सूखा निवासी वृद्ध बालमुकुंद पटेल दोपहर में पथरिया के एटीएम पहुंचे। जैसे ही वे लाइन में लगे, उनके आगे दो युवक खड़े थे। एक युवक ने अपना बैलेंस चेक करने के बाद मशीन पर कुछ बटन दबाए। जब वृद्ध की बारी आई, तो बार-बार ट्रांजैक्शन फेल होने लगा।
इसी दौरान बाजू में खड़ा सेना की वर्दी पहने एक युवक उनके पास आया और बोला— “दादा, आपको दिखता नहीं है… मैं मदद कर दूं।” वृद्ध ने उसे मदद करने दिया। युवक ने मौके का फायदा उठाकर चुपके से उनका ATM कार्ड अपने कार्ड से बदल दिया। उसने कहा कि “आपका कार्ड मशीन ले नहीं रही है,” और कुछ ही देर में वहां से गायब हो गया। वृद्ध को तुरंत कुछ समझ नहीं आया। वे सीधे बैंक पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से एक बार 10 हजार और दूसरी बार 7 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। यानी कुल ₹17,000 की धोखाधड़ी हो चुकी थी। यह सुनते ही वे घबरा गए और तुरंत पुलिस थाने पहुंचे।
थाने में शिकायत दर्ज की गई और साथ ही साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी मामला रिपोर्ट किया गया। पुलिस ने जब CCTV फुटेज खंगाला तो ठग का चेहरा और उसकी हरकतें साफ दिखाई दीं। थाना प्रभारी अमित मिश्रा के अनुसार— CCTV फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम जांच में लगी है। यह मामला बताता है कि एटीएम में किसी भी अनजान व्यक्ति की ‘मदद’ लेना कितना खतरनाक हो सकता है। खासकर वृद्ध और महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।