कांग्रेस पदाधिकारी अवनीश गहरवार बर्खास्त, राजनीतिक गलियारों में भूचाल, सिरमौर में नशा कांड का बड़ा धमाका
एमपी के रीवा के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जवा थाना क्षेत्र से सामने आए वायरल वीडियो ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में युवा कांग्रेस पदाधिकारी अवनीश सिंह गहरवार कथित रूप से कोरेक्स और ब्राउन शुगर बेचते दिख रहे हैं।
वीडियो वायरल होते ही सिरमौर से लेकर जिला मुख्यालय तक बवाल मच गया।वीडियो के साथ अवनीश की वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह (राहुल) और पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह के साथ ली गई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तैरने लगीं, जिससे मामला और गंभीर हो गया। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, वहीं कांग्रेस के भीतर भी इस मामले ने असहज स्थिति पैदा कर दी है।
जैसे ही वीडियो सामने आया, पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इधर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए अवनीश गहरवार को सभी पदों से बर्खास्त कर दिया और पूरे मामले की रिपोर्ट प्रदेश हाईकमान को भेज दी। जिला अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा— “नशे का कारोबार कोई भी करे, यह भाजपा सरकार की नाक के नीचे पनप रहा है। यदि जांच में दोषी पाया गया तो अवनीश की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी जाएगी।
इस घटना के बाद सिरमौर और जवा क्षेत्र में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर नशे के इस नेटवर्क में और कौन–कौन शामिल है? क्या यह संगठित गिरोह है? क्या इसकी जड़ें और गहरी हैं? स्थानीय स्तर पर लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर पुलिस और प्रशासन पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। कांग्रेस की तत्काल कार्रवाई ने जहां पार्टी की छवि बचाने की कोशिश की है, वहीं यह मामला राजनीतिक तापमान को और बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच पर टिक गई हैं, जो आने वाले दिनों में कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है।