कोरोना राक्षस का पेंच कटेगी वेक्सीन वाली पतंग, संक्रांति से पहले सजी पतंगों की दुकानें SAGAR TVNEWS

 

मकर संक्रांति से पहले इस बार बाजार में कोरोना और को-वेक्सीन वाली पतंगे आई है । जिनसे अब दुकाने सज गई है इसके साथ ही
बाजार में बच्चों को लुभाने के लिए कारोबारियों ने छोटा भीम, डोरेमोन, अलादीन, मिकी माउस जैसे कार्टून किरदारों के चित्र वाली पतंगें तैयार की हैं। पीएम मोदी के की तस्वीरों वाली पतंगों को विशेष डिमांड पर बनाया गया हैं। खेलों में युवाओं की बढ़ती रूचि भी पतंग निर्माताओं ने ध्यान में रखा है।
भीतरबाजार में स्थित पतंग दुकान वाले शनि केशरवानी ने बताया कि चायना के सामान का बहिष्कार वाले संदेश की, आत्मनिर्भर होने का संदेश की, 2021 का स्वागत वाली पतंगे भी है । शनि ने बताया कि इस बार कई डिफरेंट वैरायटी की पतंगे बाजार में हैं।

दरअसल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य मकर राशि मे प्रवेश करेंगे। जिसको लेकर शहर के बाजार में रौनक दिखने लगी है। इस समय बाजार तिल गुड़, रेवड़ी सहित अन्य सामग्री से पटा हुआ नजर आ रहा है। वहीं मकर संक्रांति के पहले बच्चे aur युवा पतंगबाजी का काफी आनंद भी उठा रहे हैं। कोरोना काल में बाजारों में कोरोना वाले पतंग आई हैं, पतंग के जरिये शहर के युवा कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतने का संदेश दे रहे हैं।


By - Anuj Goutam
11-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.