बैलों की जगह अर्धनग्न होकर किसानों ने अनोखे तरीके से जताया विरोध ।

 

 

शिवपुरी जिले की तहसील पिछोर में अजब नज़ारा देखने में आया।यहां किसानों से लगातार हो रहे अन्याय के खिलाफ अजीब ढंग से प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में किसानों  ने इकठ्ठे  होकर जुलूस निकाला । किसान बैलगाड़ी में बैलों की जगह अर्धनग्न अवस्था में जुते थे । बैलगाड़ी से  तहसील कार्यालय पहुंचे  इन  किसानों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया, जिसमें किसानो के साथ हो रहे अन्याय का सिलसिलेबार खुलासा कर, मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया।
प्रदर्शकारी किसानों का कहना है कि पटवारी नामांतरण,बंटवारा और सीमांकन बिना रिश्वत के नहीं कर रहे हैं।जो नहर खेतों के बीच से खोदी जा रही है, उसका न तो विधिवत भूमि का अधिग्रहण किया है और न ही मुआवजा दिया गया है।दस लाख रुपए की भूमि के 2 लाख दे रहे हैं। बाईट। ... इस सिलसिले में एसडीएम का कहना है किसानों की कई मांगों से जुड़ा ज्ञापन मिला है।इसमें नामांतरण,बंटवारे व सीमांकन से जुड़े मामले राजस्व विभाग के हैं।जन्हें हम लगातार निपटा रहे हैं।भूअर्जन और मुआवजा की भी शिकायत मिली है, जिन पर कार्यवाही की जाएगी।


By - Rakesh Bhoj Shivpuri MP
12-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.