एक कुंड में समाहित किया भारत के पवित्र नदियों का जल मकर संक्रांति पर लगेगी डुबकी || SAGAR TV NEWS ||

 

 

सागर जिले के गढ़कोटा के प्राचीन सिद्ध क्षेत्र श्री पटेरिया जी धाम मे मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर पवित्र स्नान के लिए कुंड बनाया गया है जिसमें हर बार की ही तरह नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पवित्र कुंण्डो में भारत की कई पवित्र नदियों (गंगा ,यमुना ,सरस्वती ,नर्मदा ,सरयू,मंदाकनी ,सोनभद्रा ) का पवित्र जल एकत्रित करके मंत्रोच्चांरणो के साथ संन्तो महंन्तो के सहयोग से प्रवाहित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद थे। पवित्र नदियों का जल कुंण्डो में प्रवाहित करने के बाद गंगा जी महा आरती की गई और संतो महंतो का स्वागत किया गया। पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया की मंत्री गोपाल भार्गव के सहयोग से इन पवित्र नदीयो का जल जगदीश शाला महंन्त हरिदास की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। और जगदीश मंदिर में पिछले 6 सालों से मकर संक्रांति के पहले तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में संत और महंत मौजूद रहे। मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया की हमारी सनातन संस्कृति सालों पुरानी है। उन्होंने कई और भी जानकारी दी।


By - Ravi Soni (Garhakota,Sagar MP)
13-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.