नीलगाय का करंट लगाकर किया शिकार,दो शिकारी पकड़े || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ वन परिक्षेत्र और मड़ियादो वन परिक्षेत्र की सीमा पर कारीबरा और व्रजपानी के जंगल मे करीब आधा दर्जन शिकारियों ने करंट लगाकर नीलगाय का शिकार कर दिया, शिकार की सूचना मिलते ही किशनगढ़ व मड़ियादो वनपरिक्षेञ की टीमों ने मौके पर पंहुचकर शिकार के आरोप में दो आरोपियों को पकड़कर इनके कब्जे से नीलगाय का कटा हुआ सिर खाल,अवशेष,फंदा,डोरी
कुल्हाडी सहित बड़ी मात्रा में वन्य जीवों के अवशेष सामग्री बरामद की है।पकड़े गए आरोपी झबर्रा थाना किशनगढ के बताए जा रहे हैं आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। चार अन्य आरोपी मौके से फरार बताए गए हैं।
किशनगढ वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र सिंह नरगेस, कोर अधिकारी कैलाश बामनिया,मड़ियादो रेंज अधिकारी ह्रदेश हरि भार्गव की सँयुक्त कार्रवाई में पूरे मामले की जांच जारी है।वन अमले को झबर्रा गांव निवासी कुछ लोगों द्वारा शिकार की सूचना मिली थी जिसके बाद वन अमले ने जंगल की सर्चिंग कर आरोपियों को पकड़कर मड़ियादो लाया गया जंहा पूरे मामले की जांच जारी है। पन्ना टाइगर रिजर्व से स्पेशल डॉग इसकॉड टीम भी बुलाई गई है।शिकारियों के मामले में अन्य खुलासे हो सकते हैं।


By - Akib khan (Damoh MP)
19-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.