TOP_10_मध्यप्रदेश : सेल्फी लेते समय 7 लड़कियां तालाब में डूबीं || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

 

अब तक आपने फिल्मों में ही वर्चुअल डिलीवरी करते हुए आमिर खान यानी रैंचो को देखा है। लेकिन सागर से रियल लाइफ के रैंचो सुनील प्रजापति ने भी ऐसा ही काम किया हैं। जिन्होंने ट्रेन में गर्भवती महिला की सफल वर्चुअली डिलेवरी कराई। सुनील के इस कार्य की केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर सराहना की है।  

मध्यप्रदेश में महिला और बच्चियों के खिलाफ अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। बैतूल में हुई घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र का है, जहां 13 साल की बच्ची के साथ ज्यादती की गई और उसे जिंदा ही दफना दिया गया। उसकी सिसकियों की आवाज सुनकर उसे गड्ढे में से बाहर निकाला गया, अब बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।


देवास में पिकनिक मनाने गई सात लड़कियों पर सेल्फी लेना भारी पड़ गया। यहां सेल्फी लेने के चक्कर में सात लड़कियां और महिलाएं तालाब  में डूब गयीं। उनमें से 6 को तो मौके पर मौजूद मछुआरे और चरवाहे ने बचा लिया लेकिन एक किशोरी का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।


सीहोर जिले में जाकर महिला नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता मारपीट के आरोपी जिले के सेवड़ा थाना प्रभारी शिशिर दास पर मामला दर्ज हो गया है। सीहोर जिले के थाने में टीआई पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला नायब तहसीलदार ने दो महीने पहले भी टीआई के खिलाफ दतिया एसपी से शिकायत की थी पर जांच के नाम पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

एक हफ्ते पहले महाराष्ट्र के मुंबई में किसी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले जाए गए भिण्ड जिले के 28 युवकों को बंधक बनाकर उनसे बहुमंजिला भवन निर्माण कार्य में मजदूरी कराई जा रही थी। इसके एवज में उन्हें मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी। 18 जनवरी को डीएसपी हेडक्वार्टर भिण्ड की मदद से सभी बंधक युवकों को मुक्त करा लिया गया है।


उमरिया- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज के कुएं में गिरी बाघिन को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने इस कार्य को पूरी सावधानी के साथ अंजाम दिया और बाघिन को रेस्क्यू किया। बाद में बाघिन को हरिया के जंगल में छोड़ा गया।

 गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वेब सीरीज तांडव के निर्देशक से लेकर कलाकरों के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएगी । उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म में हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है । इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 जनवरी को दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर तांडव वेब सीरीज पर बैन लगाने की अपील की है ।



मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत बड़वानी जिले में पहला केस दर्ज किया गया है।  दरअसल पलसूद थाना क्षेत्र में आरोपी सोहेल ने  पीड़िता से अपनी असली पहचान छुपाकर और सनी नाम बताकर 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ित युवती को जब सच्चाई पता लगी तो उसने आरोपी सोहेल से बात करने से मना किया तो आरोपी ने पीड़िता की बुरी तरह पिटाई की। आरोपी की यह दरिंदगी देख युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।  वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया।

कृषि कानून के विरोध में विरोध प्रदर्शन जारी है।  किसानो के समर्थन में एमपी के खंडवा में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली आयोजित की। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव शामिल हुए । इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाया । ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए ।

केबीसी मे 25 लाख रुपए जीते पुलिसकर्मी विवेक परमार की पत्नी को मंदसौर ट्रांसफर मिला है। जिसका आदेश हाल ही में जारी है। शो के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सरकार से गुहार लगाई थी। जिसमें अमिताभ बच्चन से बात करते वक्त विवेक और उनकी पत्नी ने अपनी परेशानी बिग बी को बताई थी कहा कि शादी होने के बाद भी पति और पत्नी साथ में नहीं रहते पत्नी ग्वालियर में पदस्थ है और विवेक मंदसौर में हैं। 

 
 

By - Anuj Goutam
19-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
सागर-शिक्षक पिता की आखरी ख्वाहिश को बेटे ने ऐसे किया पूरा,दो लोगों को मिला नया जीवनदान sagar tv news
by sagartvnews, 16-Apr-2024
सागर-विदिशा हाईवे पर बहन की शादी कुछ दिन पहले ही ट्रक-ट्रॉली और फिर दो भाइयों ने छोड़ी दुनिया
by sagarttvnews, 16-Apr-2024
चालबाज बीवी ने पति का 20 लाख रुपए का कराया बीमा फिर...
by sagarttvnews, 15-Apr-2024
बागेश्वर धाम ने सुनाई राम की महिमा ,जुगल किशोर दरबार से बताया नाता ,जानिए पन्ना में कब करेंगे कथा
by sagarttvnews, 13-Apr-2024
देवी पूजन के बीच सामने आई हैरान करने वाली खबर, महिला के परिजन क्या बोले? जानिए पूरा मामला?
by sagarttvnews, 12-Apr-2024
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.