ज्योतिरादित्य को भोपाल मे मिला नया आवास, कमलनाथ और दिग्विजय के नए पडोसी बने सिंधिया | SAGAR TV NEWS

 

राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का 18 साल बाद नया पता- B-5 श्यामला हिल्स हो गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल में उन्हें सरकारी बंगला एलॉट किया है। जो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और उनके धुर राजनीतिक प्रतिद्वंदी दिग्विजय सिंह को मिले बंगले से बड़ा है। उमा भारती, सिंधिया की (बंगला नं. बी-6) पड़ोसी हैं, जबकि दिग्विजय सिंह 3 बंगले छोड़ कर (B-1) में रहते हैं। जबकि नजदीक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सरकारी आवास है।

लोकसभा चुनाव हारने के बाद केंद्र सरकार ने सिंधिया से दिल्ली (27 सफदरजंग रोड) का सरकारी आवास 27 जुलाई 2019 को खाली करा लिया था। गुना से सांसद रहते सिंधिया ने तीन साल पहले मप्र सरकार (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का तीसरे कार्यकाल में ) से भोपाल में सरकारी बंगला मांगा था, लेकिन उनका आवेदन करीब छह माह तक लंबित रहा। उस दौरान सिंधिया विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष रहे। वे अपना बेस कैंप भोपाल को बनाना चाहते थे, लेकिन इसके बाद कमलनाथ सरकार में भी सिंधिया ने प्रयास किया था, लेकिन 2019 में वह लोकसभा चुनाव हार गए, ऐसे में उन्हें बंगला नहीं मिल पाया था।

सिंधिया 2002 से लेकर 2019 तक लोकसभा सांसद रहे, लेकिन प्रदेश के अन्य सांसदों की तरह उन्हें भोपाल में सरकारी आवास नहीं मिला। अब सिंधिया की मुराद पूरी हो गई है। उन्हें भोपाल में सरकारी आवास मिल गया है। चूंकि मार्च 2020 में भाजपा की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से ही बनी है। मंत्रिमंडल गठन में भी सिंधिया के लोगों को भरपूर तवज्जो मिली है। इसे शिवराज सरकार का सिंधिया को बंगले का तोहफा माना जा सकता है।


By - Sagar Tv News
22-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.