इस तरह पुलिस,आर्मी, वन विभाग और CRPF जैसे फिजीकल टेस्ट में मिलेगी मदद || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

सागर जिले के गढ़ाकोटा में दमोह रोड स्थित खेल परिसर स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय फिजीकल फिटनेस शिविर का समापन हो गया है। इसके आयोजक अभिषेक भार्गव ने बताया कि शिविर के दौरान खेल विभाग भोपाल,पुलिस लाइन साग़र,दमोह, और राष्ट्रीय एकेडमी में कार्यरत विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा एक हजार से ज्यादा प्रतिभागी छात्र छात्राओं के लिए लंबी कूद,गोला फेंक,दौड़,स्ट्रेचिंग,वार्मअप सहित अन्य शारीरिक गतिविधियां सिखाई गई। उन्होंने बताया की यह शिविर आगे होने वाले पुलिस की भर्ती, आर्मी, वन विभाग और सीआरपीएफ जैसे फिजीकल टेस्ट में बहुत की कारगर साबित होगी।शिविर में रहली क्षेत्र के अलावा अन्य जिलों दमोह, साग़र, नरसिंहपुर, पथरिया, हटा, बटियागढ़, देवरी, बंडा से सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया। जिनके रुकने और  भोजन की निःशुल्क व्यवस्था कराई गई थी। अभिषेक भार्गव ने मंच से सभी ट्रेनरों को सम्मानित किया। साथ ही रनिंग,लंबी कूद,गोला फेंक के प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को मेडल,प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। वहीँ नगर के पत्रकारों और शिविर में सहयोगी लोगों का मंच से सम्मान किया गया। सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्रों के वितरण किये गए। इस दौरान साग़र श्री हॉस्पिटल की टीम द्वारा निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर लगाया गया।


By - Ravi Sen (Garhkota M.P)
23-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.