कांग्रेस नेता की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर,करोड़ों की सरकारी जमीन कराई गई कब्जा मुक्त||SAGAR TV NEWS||

 

छतरपुर जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में रविवार को जिले के घुवारा में प्रशासन ने अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 15 करोड़ की कीमत की बुल्डिंग  पर बुलडोजर चलवाकर जमीदोज कर दिया. ये बिल्डिंग कांग्रेस नेता निर्मल जैन की थी. जिसके बाद कांग्रेस नेता और बीजेपी विधायक आमने-सामने आ गए हैं.
कांग्रेस नेता निर्मल जैन ने जिला प्रशासन की इस कार्रवाई पर आरोप लगाते हुए राजनीतिक विद्वेष बताया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई बीजेपी विधायक और बड़ा मलहरा से विधायक प्रद्यूम्न सिंह लोधी के इशारे पर की गई है. उन्होंने बताया  कि यह बिल्डिंग बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनाव में उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी को दी गयी थी औरजिसमे  कांग्रेस का कार्यालय संचालित हो रहा था. 
कांग्रेस नेता निर्मल जैन ने आरोप लगते हुए कहां  कि कांग्रेसी होने के कारण उन्हें टारगेट किया जा रहा है. इसी वजह से बिल्डिंग पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि उनके पास इस बिल्डिंग के सभी कागज मौजूद हैं. उन्होंने यह जमीन 2006 में रजिस्टर्ड विक्रयपत्र के द्वारा खरीदी  थी और 50 लाख रुपए की लागत से इसे बनाया गया था. लेकिन 25 जनवरी को अचानक उनके पास नोटिस आया और बिना किसी कारण के रविवार को बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया. 

वहीं, मामले में बड़ामलहरा एसडीएम नाथूराम गौड़ का कहना है कि यह बिल्डिंग मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी. कब्जा मुक्त कराने के लिए न्यायालयी प्रक्रिया के तहत बेदखली का आदेश पारित किया गया था. साथ ही अनावेदक को अंतरिम नोटिस भी जारी किया गया था.


By - sagar tv news
01-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.