सागर-94 सेना के जवानों ने ली देश पर मिटने की शपथ

 

 

सागर स्थित महार रेजिमेंट केंद्र में रेजिमेंट के कोर्स 142 के नवसैनिको की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया इस परेड में 94 नव सैनिको ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ली।
परेड का आयोजन रेजिमेंट के अनुसुइया प्रसाद परेड ग्राउंड में किया गया। 34 हफ्तों के कठिन सैन्य प्रशिक्षण के बाद नवसैनिको की यह परेड आयोजित की गई थी। नवसैनिको की भव्य परेड के बाद महार रेजिमेंट का आदर्श वाक्य यश सिद्धि गुंजायमान हो उठा, पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि कर्नल प्रदीप चौबे डिप्टी कमांडेंट महार रेजिमेंट केंद्र थे जिन्होंने परेड की सलामी ली केंद्र के कमांडेन्ट द्वारा प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले नवसैनिको को विशिष्ठता मैडल प्रदान किये।
पासिंग आउट परेड के बाद परेड के संबोधन में मुख्य अतिथि ने रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास और उन वीर सैनिको की शहादत को स्मरण किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
नवसैनिको को वर्तमान चुनोतिपूर्ण परिस्थितियों के प्रति आगाह करते हुए निस्वार्थ भाव से सतर्कता पूर्वक सैन्य कर्तव्य पालन हेतु प्रेरित किया 


By - Sagar Tv News
02-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.