दुर्लभ वन्य प्राणी तेंदुए के 4 पैर मूंछ के बाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार || STVN INDIA SAGAR TV NEWS

 

दुर्लभ वन्य प्राणी के अंग को खरीदकर बेचने की फ़िराक में घूम रहे 2 आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया है। मामला बालाघाट जिले के वारासिवनी से सामने आया है। पूरी घटना उकवा वन परिक्षेत्र की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से तेंदुए के 4 पैर, मूंछ के बाल और पेंगोलिन के शिल्क को जब्त किया है। वहीँ पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने अपने और कुछ साथियों के नाम बताये है। जो फिलहाल फरार है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। दोनों आरोपी धाशु और हरिलाल से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पिपरटोला उकवा निवासी देवलाल के पिता ने अपने कुछ साथियों के साथ लगभग 15 दिनों पहले तेंदुए का शिकार किया था। इन्होने 50 हजार रुपये में तेंदुए के 4 पैर मूंछ के बाल और पेंगोलिन के शल्क का सौदा कर खरीदा था। उन्होंने बताया की मरकाम ने वहां तेंदुए के पैर लेने को भेजा था।
मामले में अमित पटोधी उप वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि तेंदुए के 4 पंजे लगभग 7-8 दिन पुराने लग रहे हैं। उसकी उम्र 4 से 5 साल रही होगी। इस मामले में एक बड़ा संगठन शामिल हो सकता है। जल्द ही टीम और आरोपी को पकड़ने में कामयाब होगी।


By - Pankaj Daherwal (Balagath M.P)
14-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.