आदिवासियों को आज तक नहीं मिल पाईं मूलभूत सुविधाएं खाने केर पड़े लाले || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS |

 

 

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद आदिवासियों की जिंदगी मे उजाला नही हो पा रहा है। बीना शहर से मात्र पांच किलोमीटर दूर देहरी गांव के आदिवासियों को पीने का साफ पानी व खाने को रोटी तक के लाले पड गये है। देहरी गांव के आदिवासी टपरे जहां के आदिवासी लाल पानी पीने मजबूर है।एक भी परिवार का पीएम आवास योजना मे घर नही बना।घास पूस लकडी के बिना दरवाजो के टपरो मे रहना इनकी नियति है।राशन नही मिलने से सारे चूल्हे बुझे हुए है। बच्चो का पेट भरने उधार गेंहू लेने मजबूर है।इनके पास शासन की एक भी योजना का लाभ नही पहुंचा है। इन आदिवासियो के बीच पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी मानते है की स्थानीय सरपंच सचिव पटवारीयो ने इन लोगो को योजनाओ का लाभ दिलाने की कोशिश नही की। रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंप दी जाएगी।


By - Manoj Badhwani (M.P)
15-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.