खेतों को खोदकर खाईयों में किया जा रहा तब्दील अधिकारी मेहरबान ? || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भले ही भू माफियाओं को न बख्शने की बात कर रहे हों लेकिन ऐसा फ़िलहाल होता दिखाई नहीं दे रहा है। और अधिकारी भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अशोकनगर के मुंगावली में अवैध खनन पर कार्यवाई करने एसडीएम दल बल के साथ कांकर गांव पहुंचे। मगर गाड़ी में बैठे बैठे ही तहसीलदार से पूरी कार्यवाई करा दी। जानकारी के मुताबिक सावल्हेड़ा से भेडक़ा तक सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार के द्वारा अवैध मुरम का उत्खनन कर सड़क बनाई जा रही है। जिससे मुरम का परिवहन करते समय कांकर में बनी 10 लाख की सड़क टूट गई। जिसकी शिकायत सरपंच ने अधिकारियों से की जहाँ मौके पर एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार इकबाल खान सहित आरआई और पटवारी पहुंचे। एलएनटी मशीन को जप्त कर सुपुर्दगी में सरपंच को दी गई। स्थानीय लोगों और सरपंच प्रतिनिधि को उम्मीद थी की कार्यवाई होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिससे ठेकेदार द्वारा लगातार खेतों को खाईयों में तब्दील किया जा रहा है। जिससे बारिश पानी भरेगा और जाना माला का नुक्सान हो सकता है। देखने में ऐसा लगता है की अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान हैं। सुनिए सरपंच प्रतिनिधि का क्या कहना है।


By - Anuj Jain (Mugawali,Ashoknagar,MP)
03-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.