रिटायर्ड इंजीनियर के करोड़ों के प्लाट पर भाजपा नेता ने कागजी हेराफेरी कर करा दिया कब्जा ?

 

 

सागर के मकरोनिया निवासी रिटायर्ड इंजीनियर ने भाजपा नेता व उसके साथियों पर मकरोनिया स्थित अपने करोड़ों रुपए के प्लाट को धोखाधड़ी कर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। भागीरथ लडिय़ा ने मकरोनिया बुजुर्ग में एक 4800 वर्ग फीट के प्लाट में धोखाधड़ी कर इसे अन्य लोगो द्वारा खरीदने का आरोप लगाया है। इसमे खररीदार सुरेन्द्र जैन सविता जैन अशोक कुर्मी दीपक चौरसिया को भाजपा नेता कमलेश बघेल द्वारा संरक्षण देने की भी बात कही है।
लडिय़ा ने बताया कि सुरेन्द्र जैन अशोक कुर्मी दीपक चौरसिया सबिता जैन एवं उनके भूमाफिया साथियों द्वारा 4 फरवरी को जबरन अतिक्रमण किया गया और चौकीदार दीपक अहिरवार को जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौच कर प्लॉट से
भगा दिया। और हमारे निर्मित बाउंड्री बाल के उपर अतिक्रमण कर निर्माण कर रहे है। जिसकी रिपोर्ट मकरोनिया थाने, एसपी को की गई है। इसी महीने 5 फरवरी को स्टे लिया गया। जिसे बिना सुनवाई के 6 फरवरी को निरस्त करा दिया गया है। अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध पुलिस तथा कलेक्टर को कई शिकायत की गई किन्तु कोई कार्रवाई नही हुई। भागीरथ के अनुसार में कमलेश बघेल से मिला था । उहोने इसे अपने स्तर पर निपटाने की बात कही थी।
 
 
 
 
रिटायर्ड कर्मचारी भागीरथ लडिय़ा ने मीडिया को बताया कि मेरे स्व. पिता धनीराम लडिया द्वारा मकरोनिया बुजुर्ग पटवारी हल्का नं 72 सर्किल 2 सागर में खसरा क्र. 153 एवं 155 की भूमि छोटेलाल कुर्मी से 14 नवंबर 1988 को 4800 वर्गफीट भूमि क्रय की थी। मेरे कॉर्नर के प्लॉट पर पिलिन्थ कॉलम बाउंड्री वॅाल बनी हुई है तथा पश्चिम में पिलिन्ध युक्त खुली भूमि है। साईट महावीर वार्ड क्रमांक 6 में स्थित है। जिस पर बोरिंग, नल, बिजली, चौकीदार का टपरा है। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र जैन, अशोक कुर्मी, दीपक चौरसिया, सविता जैन द्वारा 26 मई 2018 को विकेता देवीप्रसाद अहिरवार से
अगल-बगल की रजिस्टियों से पड़ोसी को किया गायब
खसरा क्र. 154 156 153.47 तीनों खसरों की कुल भूमि 189 हे. अर्थात 18191 वर्गफीट में से तीन रजिस्ट्रियों के माध्यम से कुल 4415 वर्गफीट भूमि क्रय करना बताया है। उक्त तीनों रजिस्ट्रियों में एक-दूसरे को पडोसी बताया गया है अन्य किसी पडोसी का नाम कूट रचना छिपाने की नियत से अंकित नहीं किया गया। तथा जिस व्यक्ति की पहलेरजिस्ट्री ही नहीं हुई उसे पडोसी दिखाया गया है। किन्तु तीनों रजिस्ट्रियों की चौहद्दी में विक्रेता देवी बल्द रमजू अहिरवार की बचत भूमि 1376 वर्गफीट किसी भी दिशा में नहीं दशाई गई, जिससे स्पष्ट है कि खसरा तथा नक्शा अलग-अलग भूमि का लगाकर कूट रचना का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रियां कराकर मेरी भूमि हड़पने का षडय़ंत्र किया जा रहा है।
 
इस मामले में कमलेश बघेल ने बताया कि इस मामले से मेरा कोई वास्ता नही है। भागीरथ लडिय़ा मेरे से काफी समय पहले मिलने आये थे। मैंने कहा था कि जो भी उचित प्लेटफार्म हो उस पर मामला सुलझा ले। इस मामले में उनका सटे भी अदालत से खारिज हो चुका है। खरीददार मेरे परिचित है तो इसमे मेरा क्या दोष है राजनीतिक संरक्षण जैसे आरोप गलत है। इन आरोपो के खिलाफ मानहानि का दावा करूंगा
 

By - sagar tv news
09-Mar-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.