सड़क पर लहूलुहान पड़े ऑटो चालक के पास मसीहा बनकर पहुंचे कंपनी के कमांडो

 

कभी कभी हादसे या घटनाएं घटती हैं। तो पुलिस मसीहा बनकर पहुँच जाती है। बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही हुआ। जब दमोह से लौट रही 17 वी वटालियन के कमांडों ने एक ऑटो चालक की जान बचाई जो लहूलुहान हालत में था। दरअसल दमोह से सवारी आटो परसोरिया कि दो सवारी लेकर आ रहा था। जिस पर पुराई के पास सागर दमोह मार्ग सुनसान सड़क पर आटो में बैठी सवारियों ने पीछे से चालक पर कटर से हमला कर दिया। साथ ही बीच सड़क पर ऑटो पलटा दिया। उसके गले से खून निकल रहा था। जो दमोह के चैन मुहल्ला का होना बताया जा रहा है। ऑटो चालक सड़क पर लहुलुहान पड़ा था। तभी दमोह उपचुनाव में मतदान के लिये भिंड से 17 वी वटालियन सी का काफिला निकल रहा था। तो कंपनी के सभी कंमाडो मौके पर रूके और घायल गनेश बंसल को उन दोनो से बचाया। जहाँ एक आरोपी भाग गया लेकिन दूसरे को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। पकड़ा गया आरोपी परसोरिया का होना बताया जा रहा है। फरार आरोपी भी वहीँ का है। मौके पर कंपनी के कमांडो सब इंस्पेक्टर संदीप शर्मा 17 वी बटालियन भिंड सी ने डायल 100 सानौधा को सूचना देकर पकड़े गये आरोपी को पुलिस को सौंपा। और घायल चालक को इलाज के लिए भेजा


By - Ravi soni
15-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.