अस्पताल में हंगामा करने वालों को सागर पुलिस की सख्त चेतावनी

 

 

सागर जिले में पिछले 24 घंटे में डॉक्टरों से अभद्रता करने के दो अलग अलग मामले सामने आने के बाद सागर पुलिस ने एक अपील जारी की है इसके साथ ही हंगामा करने वालो को आगाह करते हुए कहा है कि हम नहीं चाहते कि दुःख की घड़ी में आपके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाए, इसलिए अस्पतालों में धैर्य और संयम बनाकर रखे, ताकि अन्य मारीजो का ईलाज प्रभावित ना हो 
बता दे कि सागर जिला अस्पताल के कोविड ICU में मृतक परिजनों ने डॉक्टर से अभद्रता की थी, जिस पर उन्होंने काम बंद कर दिया था वही बीना के सिविल अस्पताल में भी मरीज की मौत के बाद नर्स ने खुद को कमरे में बंद करके बचाया ।
सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कोरोना महामारी में हमारे पास ईलाज के लिए सीमित संसाधन है ऐसे में आपके साथ जो घटना ईलाज के दौरान या कई बार गंभीर मरीज को ही लेकर पहुंचते है जिससे मरीजों की मौत हो जाती है वह दुखद है उसमें हम सहभागी हैं लेकिन इस दौरान आवेश में आकर या असंतुलित होकर चिकित्सकों से अभद्रता करना अन्य मरीजों से खिलवाड़ है इसलिए धैर्य बनाये क्योंकि हम नहीं चाहते हैं आप लोगों से अपराधियों की तरह व्यवहार किया जाए

By - sagar tv news
26-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.