पैदल जा रहे मजदूरों को पुलिस वाले ने दिए पैसे खाना खिलाया और घर भी भिजवाया- वीडियो वायरल

कहते हैं कि अगर मन में कुछ अच्छा करने का भाव है तो सब अच्छा ही होता है अब इस खाकी वर्दी वाले को ही देख लीजिए जिसने अपने जेब मे रखे हुए सारे पैसे इन गरीब मजदूरों को दे दिए वायरल वीडियो एमपी के इंदौर से सामने आया है। ये जनाब संजय सांवरे हैं जो एडिशनल एसपी कार्यालय में पदस्थ है। 
दरअसल सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी खाकी वर्दी में पहले तो मजदूरों से पूछताछ करता है और फिर अचानक अपनी जेब से निकालकर एक एक मजदूर, महिलाओं और बच्चों को नोट थमाने लगता है। सोशल मीडिया पर जब पुलिस की दरियादिली का ये वीडियो वायरल हुआ तब किसी को ये पता नही था कि ये कहां का वीडियो है। लेकिन पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर का है। बताया गया कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रेती मंडी से द्वारकापुरी को जोड़ने वाले रिंग का ये वीडियो रात करीब साढ़े 11 बजे का है। जानकारी के मुताबिक जब कोरोना की दूसरी लहर के बीच मजदूरों का पलायन जारी था। इस दौरान ड्यूटी से घर लौट रहे महू में पदस्थ पुलिस जवान ने मजदूरों को पहले रोका और फिर उनसे पूछा कि वो कहाँ जा रहे है तो पता चला कि वो घाटा बिल्लोद में ईंट बनाने और अन्य निर्माण कार्य मे जुटे थे लेकिन कोरोना के कारण उनके मालिक ही उन पर ध्यान नही रहे थे लिहाजा, सभी मजदूरों ने एक साथ पैदल ही अपने पुस्तैनी इलाके सागर जिले में जाने के लिए पैदल मार्च शुरू कर दिया। उपनगरीय महू के एडीशनल एसपी पुनीत गेहलोद के कार्यालय में पदस्थ जवान संजय सांवरे ने उन दिनों अपनी ड्यूटी अन्नपूर्णा क्षेत्र में दे रहे थे। इस दौरान करीब 30 लोग जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे सभी सागर पैदल जा रहे थे। उन्होंने कुछ नहीं खाया था न उनके पास पैसे थे तो संजय सांवरे ने उन्हें करीब 2 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। पुलिस जवान संजय सांवरे बताते हैं कि वो तुरंत घर पहुंचे और वहाँ से वो मजदूरों के लिए खाना लेकर निकले आस पास के लोगों ने भी पलायन करने वाले मजदूरों के लिए खाना दिया। जिसे लेकर वो सीधे चोइथराम इलाके में पहुंचे और सभी को खाना खिलाया। बता दें कि मजदूर सुबह 4 बजे से पैदल निकले थे और रात तक के सफर में एक ही बार खाना खाया था। इसके बाद संजय ने एक वाहन की मदद से मजदूरों को भिजवाने में मदद की। 
पुलिस का ये चेहरा बाकई काबिले तारीफ है

By - SAGAR TV NEWS
26-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.