परिजन और डॉ के बीच हुई मारपीट वीडियो वायरल


इंदौर में परिजनों और डॉक्टर्स के बीच की झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे मरीज के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच बिल को लेकर शुरू हुई बहस ने इतना भयानक रूप ले लिया डॉक्टर्स और मरीज के परिजन आपस मे भीड़ लिए और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
डॉक्टर्स और परिजनों के बीच मारपीट की घटना इंदौर के चिरायु हॉस्पिटल की है। यहां रविवार शाम को बिल को लेकर हुई कहासुनी ने इतना भयानक मोड़ ले लिया कि अस्पताल प्रबंधन और परिजन आमने सामने हो गए। आरोप है कि कृतिका और अनुष्का अपने पिता रविप्रकाश वर्मा को एक दिन पहले चिरायु हॉस्पिटल में एडमिट कराया था और जब से वो जनरल वार्ड में इलाज करा रहे थे और इलाज के एवज में 20 हजार रुपये एडवांस भी जमा कराये गए थे। लेकिन जब रविवार को बिल के संबंध में बातचीत की गई तो पता चला कि एक ही दिन में बिल 19 हजार के करीब पहुंच गया और पता चला कि जनरल वार्ड के पलंग के चार्ज डीलक्स रूम के हिसाब से चार्ज किया गया है। बस इसी बात को लेकर शुरू हुई बहस बड़े विवाद में तब्दील हो गई और दोनो पक्षो में अस्पताल के अंदर और बाहर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मरीज के बेटियां चिल्लाती रही लेकिन मारपीट जारी रही। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अस्पताल संचालक राधेश्याम जाट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है वही अस्पताल की ओर से की गई शिकायत के आधार पर परिजनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


By - SAGAR TV NEWS
27-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.