मंत्री गोपाल भार्गव ने स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जाना कोरोना मरीजों का हाल

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने रविवार को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट कोरोना मरीजों से व्हाट्सप्प कॉन्फ्रेंस कॉलिंग के माध्यम से हालचाल जाना। जिसमें मंत्री ने रहली के वार्ड 8 निवासी वीना सोनी, तिली वार्ड निवासी पुष्पेंद्र चौरसिया, गोपालगंज वार्ड निवासी सत्यम त्रिपाठी, विवेकानंद वार्ड निवासी सिवनी रावत से उनका टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन लेवल जाना साथ ही पूछा की मेडिसिन किट मिली के नहीं जिस पर मरीजों ने किट प्राप्त हुई बताया। साथ ही समय से दवाएं लेने, योग करने, काढ़ा पीने की सलाह भी दी वहीं सभी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
जानकारी के मुताबिक आईसीसीसी द्वारा सतत मॉनीटरिंग से अप्रैल महीने 2229 मरीज होम आइसोलेशन में पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं।
दरअसल सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर से जिले भर के होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों के अलावा संदिग्धों की सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके अंतर्गत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुल 3232 होम आइसोलेट मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देने के साथ ही सतत मॉनीटरिंग की गई जिनमें से अब तक कुल 2229 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में होम आइसोलेशन में कुल 1166 मरीजों की सतत निगरानी कर यहां उपस्थित डॉक्टर्स व्हाट्सप्प कॉलिंग और टेलीमेडिसिन के माध्यम से दिन में दो बार सुबह शाम स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है। जहां दोनों समय मरीजों का टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन लेविल लिया जाता है। वहीं हेल्पलाइन नंबर 1075 पर आने वाली सूचनाओं का निराकरण किया जा रहा है।तो इसके अलावा सागर के पीटीसी ग्राउंड में शाम 4 बजे से 7 बजे तक होने वाले ड्राइव इन वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत हो गयी है। जहां नागरिक अपनी कार में बैठकर सुरक्षित वैक्सीनेशन करा रहे हैं। जिसका स्मार्ट सिटी सीईओ ने निरीक्षण किया। इसके बाद सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने लाखा बंजारा लेक पुनर्निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया। जहां आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


By - SAGAR TV NEWS
03-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.