कोरोना मरीजो के लिये ऑटो एम्बुलेंस शुरू

 

एमपी के बैतूल में कोरोना मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू हुई है । इस सेवा के शुरू होने से एंबुलेंस की किल्लत झेल रहे अस्पतालों को भी सुविधा मिलेगी और मरीज समय पर अस्पताल पहुंच सकेंगे ।इस सेवा की शुरुआत शुक्रवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने करवाई ।

 

दरअसल कोरोना काल में अस्पतालों के साथ-साथ कोरोना मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है  । जिसके कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देर हो जाती है और इलाज शुरू नहीं होने के कारण उनकी हालत गंभीर हो जाती है । ऐसी स्थिति में कई मरीज बाइक से अस्पताल पहुंचते हैं और उनके इस तरह जाने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है । इसी को देखते हुए बैतूल में चल रही ऑटो एंबुलेंस ने पांच ऑटो को कोविड ऑटो एम्बुलेंस बनाया है । शुक्रवार को बैतूल एसपी कार्यालय में कोविड ऑटो एंबुलेंस का शुभारंभ एसपी सिमाला प्रसाद ने किया । 

 

इस मौके पर कोविड ऑटो एंबुलेंस  के चालकों को सैनिटाइजर आकसोमिटर भी दिए गए जिससे वे मरीजों की ऑक्सीजन चेक कर सकते हैं । कोविड ऑटो एंबुलेंस को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया गया है । ऑटो के पिछले हिस्से को पूरा पॉलीथिन से कवर्ड किया गया है ,जिससे संक्रमण का खतरा ऑटो चालक को ना हो इसके साथ ही ऑटो चालक भी पीपीई किट पहनकर ऑटो चलाएंगे । कोविड ऑटो एम्बुलेंस के शुरू होने से अब को मरीजो को घर से अस्पताल जाने में सुविधा हो सकेगी ।

मरीजों को कोविड ऑटो एंबुलेंस का  भुगतान भी करना पड़ेगा जो 3 किलोमीटर एरिया में 300 रुपये लगेगा । इस सेवा के शुरू होने प्रायवेट एम्बुलेंस की मनमानी पर भी रोक लगेगी ।


By - Mahesh Chandel (Betul M.P)
07-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.