1 साल से माता पिता से नहीं मिले चक्कर आये थकान हुई लेकिन हिम्मत नहीं हारी- देखिए कोरोना योद्धाओं को

 

तू न रुकेगा कभी तो न झुकेगा कभी कर शपथ कर शपथ अग्निपथ अग्निपथ, बात सागर के उन कोरोना योद्धाओं की जो कोरोना जैसी भयंकर आपदा में न रुके न ही झुके बस चलते चले इंसानियत की खातिर मानवता का धर्म निभाते हुए जी हां 12 मई को विश्व नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। इसी को लेकर बीएमसी डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ ने एक साथ मिलकर केक काटकर इस दिन को और भी यादगार बनाया। इस मौके पर डॉ. तल्हा साद और अन्य कई डॉक्टर्स के अलावा नर्सिंग स्टाफ मौजूद था। आगे बात करते हैं। एक ऐसी नर्स की जो सालों से अपने परिवार से दूर हैं और बीएमसी में आईसीयू वार्ड में जिम्मेदारी संभाले हुए हैं ये हैं। नर्स आरती राउत जो रहने वाली सिवनी की हैं लेकिन लंबे समय से बीएमसी में पदस्थ हैं और बखूबी तरीके से अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं। और रोजाना ही पीपीई किट पहनकर आईसीयू वार्ड में मरीजों की देखभाल करती हैं उनकी माँ, भाई और बहन कोरोना से संक्रमित हो गए थे लेकिन आरती रुकी नहीं और जान जोखिम में डालकर काम में जुटी रही। आरती बताती हैं कि मरीजों के साथ एक परिवार जैसा रिश्ता बन जाता है। और पिछले एक साल से उनकी ड्यूटी आईसीयू में लगी हुई है तभी से वो अपने घर नहीं गयी हैं। आरती राउत का कहना है कि हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे।इसके बाद बात यादवेंद्र सिंह यादव की जो मेल नर्स हैं और आईसीयू 2 की जवाबदारी संभाले हुए हैं वो बीते एक साल से अपने माता पिता से नहीं मिले हैं। परिवार के पास होकर भी इस संकट भरे समय में परिवार से दूर हैं क्योंकि वो भी पीपीई किट पहनकर मरीजों की देखभाल करते हैं। वो पिछले दस सालों से सागर में हैं और जान हथेली पर रखकर बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। यादवेंद्र कहते हैं कि पीपीई किट पहनकर मरीजों की देखभाल करते हैं और कई बार स्थिति ये होती है कि चक्कर आते हैं थकान होती है लेकिन फिर भी जुटे हुए हैं। हालांकि इनके अलावा और भी कई कोरोना योद्धा हैं जो निरंतर अपनी जिम्मेदारियां निभाने में लगे हुए हैं


By - Sagar Tv News
13-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.