शमसान में चिता से अचानक डेड बॉडी में आयी जान कुछ देर चली सांसें लेकिन |STVN INDIA || SAGAR TV NEWS|

 

अशोकनगर जिले में गुरूवार को मुक्ति धाम में उस समय खलबली मच गई जब एक लाश चिता से उठ कर बैठ गई और आवाज निकालने लगी। इसके बाद परिजनों ने डॉ और एम्बुलेंस को फोन किया, मुक्तिधाम में डॉ भी पहुंचे और एम्बुलेंस पर उसे मृत घोषित कर दिया गया इसके बाद भी परिजन नही माने वो मृतक को फिर जिला अस्पताल ले गये जहां उसकी जांच हुई पर वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक अशोक नगर में अनिल जैन नाम के युवक की तबियत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था और करीब 15 दिनों से वह जिला अस्पताल में भर्ती था। मृतक के भाई का कहना है कि उसे कोरोना की शिकायत थी और आज सुबह डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया पर जब उसे मुक्तिधाम लेकर आये तो उसके शरीर मे हलचल हुई जहां मुंह से ओम ओम की आवाज भी आई और वह उठ कर बैठ गया इसके बाद डॉ. की टीम आई और उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में अनिल जिंदा था। परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि जैसे ही चिता पर लिटाया तो मृतक के शरीर मे हलचल हुई जिसके बाद काफी प्रयास भी किये।
वही सिविल सर्जन डॉ जसराम त्रिवेदिया का कहना है ये बात गलत है कि वह जिंदा था मृतक को मुक्तिधाम से लाने के बाद भी चेक किया गया वह मृतक ही था परिजनों के सभी आरोप निराधार हैं।


By - Rahul kumar jain ashoknagar ( m.p)
13-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.