शादियों में जुटाई 200-250 लोगों की भीड़ दुलहनों के पिता पर मामला दर्ज || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS|

 

रोना कहर मचा रहा है। लेकिन लोग हैं कि शादियों में भीड़भाड़ जुटाने से नहीं मान रहे हैं। जो नज़ारा आप देख रहे हैं ये एमपी के बैतूल से सामने आया है। ऐसा दो जगह हुआ जहां दुल्हनों के पिता पर प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बैतूल के शाहपुर इलाके के कोयलारी गांव में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। और लोग प्रतिबंध के बावजूद धूमधाम से शादी कर रहे थे। दरअसल संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मध्य प्रदेश भर में शादी समारोह करने पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके कुछ लोग आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आदेश गिने चुने लोगों के शामिल होने का है लेकिन कुछ गांवों में शादियां धूमधाम से टैंट लगाकर बड़ी संख्या में मेहमानों को आमंत्रित कर की जा रही है। कोयलारी गांव में दो शादी समारोह में भारी भीड़ इकट्ठी हुई और खाना चल रहा था। उसी दौरान शाहपुर तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक, पटवारी, सचिव और पुलिस बल के साथ जा पहुंचे। इन्हें देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। तहसीलदार ने दोनों दुल्हन के पिताओं को फटकारते हुए उनके खिलाफ एफआईआर कराई।

तहसीलदार वैधनाथ वासनिक का कहना है। चुन्ना कोरकू की पुत्री कविता की शादी में 220 से ज्यादा व्यक्ति मौजूद थे। इसी तरह वहीं के भैयालाल कोरकू की पुत्री कमला की शादी में 200 से 250 लोग शामिल हुए। जिनके विरुद्ध थाना शाहपुर में धारा 188 के अंतर्गत FIR दर्ज हुई है।


By - Mahesh Chandel (Betul M.P)
16-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.