TOP_10_मध्यप्रदेश : पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक की गर्लफ्रेंड ने की खुदखुशी || STVN INDIA ||

 

MP में कर्मचारियों को राहत
मध्यप्रदेश में कोविड से मरने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार नई योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवारवालों में से किसी एक को समान पद पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही, 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर एकमुश्त दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुंकपा नियुक्ति योजना और विशेष अनुग्रह योजना लाने जा रही है।

महिला आरक्षक को जड़े थप्पड़
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में बिना मास्क के घूम रही महिला ने हंगामा कर दिया उसके साथ उसकी बेटी भी थी । देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ा कि लेडी कॉन्स्टेबल अर्चना डिम्हा और महिला रेखा अहिरवार के बीच पुलिस की गाड़ी में बिठाने को लेकर झूमा झटकी शुरू हो गयी। दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ जड़ दिए

MP में ताऊ ते तूफान का असर
मध्यप्रदेश में अरब सागर में उठे तूफान ताऊ-ते का असर दूसरे दिन भी दिखा। सोमवार को तूफान के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी तूफान के कारण तेज हवा, गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इंदौर में तेेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई।


सतना पुलिस लिखवा रही राम नाम
बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को सतना में अनोखी सजा दी जा रही है। कोलगवां क्षेत्र के बाबा दयालदास आश्रम के सामने स्थित सिंधी कैंप चेकिंग पॉइंट पर पिछले ​तीन दिन से रोजाना चेकिंग जारी है। यहां घर से बेवजह निकले लोगों से सजा के तौर पर किताब में राम नाम लिखवाया जा रहा है। इसमें व्यक्ति को 4 पेज राम नाम लिखना अनिवार्य है


अजब प्रेम की गजब कहानी
कोरोना कर्फ्यू से तंग प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी तो पुलिस ने थाने स्थित मंदिर में शादी करा दी,जो अजब प्रेम की गजब कहानी बन गई ,वही परिजन कोरोना कर्फ्यू के बाद धूमधाम से शादी करना चाहते थे ,लेकिन प्रेमिका ने डायल हंड्रेड बुलवाई और,बोली मेरी शादी करवाओ

लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या
यूपी बार्डर से सटे छतरपुर के थाना प्रकाश बम्हौरी के बदौरा कला में भद्रकाली मंदिर के पास 3 अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दंपती पर हमला कर जमकर मारपीट की। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या और लूट का प्रकरण दर्ज किया है


रिपेयर किए गए ICU वार्ड में गिरने लगा पानी
सोमवार को बारिश के बाद सरकार की एक और पोल खुल गई। कुछ महीने पहले ही 80 लाख रुपए खर्च कर जिस ICU वार्ड को रिपेयर कर चाकचौबंद किया गया था, उसकी छत से पानी गिरने लगा। इससे मरीज के साथ ही उनके परिवार वालों को भी परेशानी झेलना पड़ रही है। मामला राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में कोरोना ICU वार्ड का है।

कांग्रेस MLA की गर्लफ्रेंड ने लगाई फांसी
पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित बंगले में रविवार को महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला की पहचान सोनिया भारद्वाज के रूप में हुई है। वह हरियाणा की रहने वाली थी। पर्स से सुसाइड नोट भी मिला है। उमंग सिंघार ने कहा, मैं खुद हैरान हूं, उसने ऐसा क्यों किया, वो मेरी अच्छी मित्र थी।


बीजेपी विधायक के सनसनीखेज आरोप
बीजेपी के नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में रेमडिसिवर इंजेक्शन को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाय ,बोले मुझे भी नकली इंजेक्शन लगाए गए, कोरोना पॉजिटिव हुआ तब 4 से 6 प्रतिशत इंफेक्शन था, मुझे 17 से 22 अप्रेल तक 6 इंजेक्शन लगाये गए,उसके बाद भी तबियत में सुधार नही हुआ ऑक्सीजन लेवल घटता गया,दुबारा भर्ती हुआ ,इंफेक्शन 14 से 16 प्रतिशत बढ़ा आया।

कोरोना पर भाजपा सांसद का दावा
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गो मूत्र से कोरोना संक्रमण रोकने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि वे खुद प्रतिदिन गो मूत्र का अर्क लेती हैं। इसी कारण अब तक इस संक्रमण से बची रहीं और इसके चलते उन्हें आगे भी संक्रमण नहीं होगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ


By - Sagar Tv News
17-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.