वैक्सीन लगवाने का स्लॉट बिक रहा था 800 रुपये में ,2 युवक गिरफ्तार || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

बैतूल मे वैक्सीन स्लॉट बुक कर लोगो को 8 सौ - 8 सौ रुपये में वैक्सीन लगवाने का झांसा देने वाले दो युवकों को बैतूल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये युवक वैक्सीन स्लॉट अवेलेबल नाम से व्हाट्सग्रुप ग्रुप बनाकर ये युवक लोगो को लंबे समय से झांसा दे रहे थे। जिसकी जिला टीकाकरण अधिकारी ने पुलिस को शिकायत की थी।


दरअसल। इन दिनों सरकार के वैक्सिनेशन पोर्टल कोविन पर आम लोगो के स्लॉट बुक ही नही हो पा रहे है। ये पोर्टल आम लोगो की बुकिंग के लिए जैसे ही खुलता है। इसके खुलते ही सारे स्लॉट बुक बताये जाने लगते है। इसी बीच शिकायत मिली कि एक वाट्सएप ग्रुप में स्लॉट बुक करने के मैसेज वायरल किये जा रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ . अरविन्द भट्ट ने भी पुलिस को शिकायत की कि बैतूल में 18 से 44 उम्र के हितग्राहियों के कोविड टीकाकरण के लिए द VACCINE SLOTS AVAILABLE नाम से व्हाट्सएप्प ग्रुप चला रहे कुछ लोग 800 रुपए लेकर ऑनलाईन स्लॉट बुकिग का विज्ञापन चला रहे है। जबकि भारत सरकार के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों हेतु 100 प्रतिशत निशुल्क ऑनलाईन बुकिग के आधार पर उनका टीकाकरण होता है। इस शिकायत के मिलते ही थाना गंज पुलिस ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 , आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा ऐपिडेमिक एक्ट , राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की धाराओं अन्तर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी- नरेन्द्र यादव , दिनेश कलमे को गिरफ्तार किया है।एसडीओपी नितेश पटेल का कहना है ।


By - Mahesh Chandel (Betul M.P)
18-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.