गाड़ी की टूटी लाइट देख भड़की पत्नी पति को लेकर पहुंची और मचाया गदर SDM को चप्पल मारने की कोशिश || STVN

 

तुमने पति को हाथ कैसे लगाया जी हां ये वाक्या हुआ एमपी के अशोकनगर जिले में जहां पत्नी ने इतना गजब का हाई वोल्टेज ड्रामा किया कि पुलिस के हाथ पांव फूल गए। यही नहीं गुस्साई पत्नी ने गालियां दी और एसडीएम को चप्पल लेकर मारने तक दौड़ी। तो आपको पूरा माजरा बताते हैं कि आखिर हुआ क्या। दरअसल अशोकनगर के चंदेरी में शाम के समय जब एसडीएम चंदेरी देवेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे, तो उसी समय एक व्यक्ति पवन सोनी स्कूटी पर निकला जो कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहा था। वही उसकी गाड़ी पर नंबर भी नहीं था जिसको एसडीएम ने रोका और समझाइश दी गई। तभी वो वहां मौजूद अमले से बहस करने लगा तब एसडीएम और पुलिस ने पवन को समझाया लेकिन वो लगातार अभद्रता कर रहा था। जिसके बाद अधिकारियों ने उसका चालान बनाया। इसके बाद जब पति घर पहुंचा तो गाड़ी की टूटी हुई लाइट देखकर पत्नी भड़क गई। उसके पति ने पूरी घटना बताई। महिला अपने पति पवन को वापस लेकर बाजार पहुंची जहां महिला ने जमकर हंगामा किया। चप्पल निकालकर एसडीएम को मारने की कोशिश भी की लेकिन मौके पर पुलिस और अन्य स्टाफ ने एसडीएम को बचा लिया। वहीं बचाव के दौरान पुलिस को चप्पल लगी मौके से एसडीएम ने भागकर अपने आपको महिला से बचाया। तो महिला एसडीएम के पीछे भी चप्पल लेकर दौड़ी स्थानीय लोगों की समझाइश के बाद महिला और उसका पति वापस घर चले गए। इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला और उसके पति को हिरासत में ले लिया है।
महिला के पति पवन सोनी का कहना है कि इन्होंने डंडे मारे और मेरी गाड़ी तोड़ी, जबकि वो अपने पैर का इलाज करवा कर वापिस आ रहा था, मास्क भी पहना था लेकिन तब भी मारा गया।
मामले में एसडीओपी लक्ष्मी सिंह और एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी।


By - Rahul kumar jain ashoknagar ( m.p)
21-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.