MP पुलिस भी गजब है कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को दे रही गज़ब- गज़ब की सजाए | SAGAR TV NEWS |

 

कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने वालों को एमपी पुलिस भी गज़ब-गज़ब की सजाएं दे रही हैं। निवाड़ी में एसपी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को अनोखी सजा दी। दरअसल शादियों में आने जाने और बेवजह बाहर निकलने वाले ऐसे मेहमानों को कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में रोककर जीवन पर्यंत यादगार सजा मिली। नाके पर तैनात कर्मचारियों ने फावड़े से गड्ढा खोदा और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से भी गड्ढा खुदवाया और फिर गोबर खाद के अलावा काली मिट्टी की व्यवस्था कर उस गड्ढे में प्राकृतिक ऑक्सीजन सिलेंडर कहे जाने वाले पीपल के पौधे को रोपित करवाया। प्राकृतिक ट्री गार्ड बनाकर पौधे को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की योजना बना रखी है। साथ ही 

सभी निकलने वालों को पीपल के पेड़ के सामने खड़ा कर शपथ दिलाई गयी। इसमो लेकर पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल ने जानकारी दी।

तो वहीं दूसरी तरफ दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। जहां एक माल वाहक में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोगों को पथरिया की सरकारी गर्ल्स स्कूल स्थित अस्थाई जेल भेजा। जिसके बाद लापरवाह 25 व्यक्तियों को नसीहत के तौर पर योगाभ्यास और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न करने की शपथ दिलाई गई। पथरिया थाने के एसआई आलोक तिरपुड़े ने जानकारी दी।


By - Sudhir Mawai (Tikamgarh M.P)
24-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.