जब समझाने पर भी नहीं माने लोग तो पुलिस ने अच्छे से समझा दिया एक दुकान की सील

सागर जिले के गौरझामर में समझाइश के बाद भी जब लोग नहीं मान रहे हैं तो पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया। जहां कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाई कर दी। इस दौरान देवरी एसडीएम अमन मिश्रा, तहसीलदार विनीता जैन, एसडीओपी पूजा शर्मा और गौरझामर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर द्वारा गौरझामर नगर में कोरोना कर्फ्यू को लेकर बरती जा रही लापरवाही के बाद लोगों को सबक सिखाया। जिसमें एक स्टेशनरी दुकान और फालतू घर के बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई की गई। तो एक दुकान सील की गई। वही एमपी ऑनलाइन क्योस्क सेंटर के संचालक प्रकाश पटेल ने बताया कि सेंटर पर जो कार्रवाई की गई है। वह गलत है जानकारी के मुताबिक लगभग 9 लोगों पर 151 और 188 के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस थाना परिषद में लगभग 25 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई जो नेगेटिव पाई गयी। तहसीलदार विनीता जैन ने बताया कि गौरझामर में करीब 35 टोटल पॉजिटिव थे। जिसमें आब 4 केस एक्टिव है। दुकानदारों और जनता को करोना कर्फ्यू का पालन करने के सलाह दी गई और कहा कि घर पर रहकर ही कोरोना की चैन तोड़ी जा सकती है।


By - SAGAR TV NEWS
27-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.