स्वच्छता अभियान में बड़ा भ्रष्टाचार अधिकारी ने की करोड़ो की हेराफेरी मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद पंचायत कार्यालय में शौचालय निर्माण में करोडो का घोटाला सामने आया है। पंचायत विभाग की ओर से पिछोर थाना में इसके लिए एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता खंड पंचायत अधिकारी रामकिशन टेंगर के मुताबिक स्वच्छ भारत अभियान के तहत सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक 1048 शौचालय बनाने के लिए 1 करोड़ 24 लाख 76 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी। उस दौरान शौचालय बनाकर सभी हितग्रहियों के खाते में यह राशि हस्तांतरित की गई। कई हितग्राहियों के खाते में यह राशि नहीं पहुंची जिसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा को भी की गई थी। शिकायत मिलने पर सीईओ ने चार सदस्यी कमेटी बनाकर जांच बैठा दी। जांच में सामने आया कि सिर्फ चुनिंदा खातों में ही राशि ट्रांसफर की गई है जबकि अन्य हितग्राहियों को राशि दी ही नहीं गई है। इसमें 837 हितग्राहियों को राशि नहीं दी गई, बल्कि अन्य खातों में ट्रांसफर की गई। ब्लॉक कार्डिनेटर रामनिवास राजपूत ने उक्त राशि का हेरफेर कर किन्हीं दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी। जिसपर अब पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 1 करोड़ रुपये की राशि के मामले में पुलिस यह पता करने में जुटी है कि इसमे ब्लॉक को-ऑर्डिनेट के साथ और कौन-कौन शामिल है। । पुलिस यह भी जांच कर रही है कि राशि किस तरह से ट्रांसफर की गई है।
वही इस मामले में शिकायतकर्ता राम किशन का कहना है


By - SAGAR TV NEWS
29-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.